NOKIA 2 launch in INDIA with 4100 Battery
नोकिया एंड्रॉयड में सबसे सस्ता फोन आज भारत में launch हो गया है.
यहां से पहले नोकिया एंड्रॉयड में नोकिया ३ सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन था.भारतीय मार्केट में यह पांच नंबर
का फोन है इससे पहले नोकिया ३ , नोकिया ५ , नोकिया ६ , नोकिया ८ मार्केट में है |
नोकिया २ के बारे में २ दिन battary लाइफ है कि जिसमे क्षमता ४१०० एमएएच है| नोकिया
२ की किमत ग्लोबल मार्केट में ९९ युरो है और भारत में भी इसके करीब है | यह फोन
नोव्हेंबर की मध्य में भारत के स्टोरकीपर के पास आयेगा.
नोकिया २
में ५ इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट की बॉडी 6000 सीरीज़
एल्यूमीनियम की बनी है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की है| नोकिया के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़
क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत
पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।
स्मार्टफोन
में 8 मेगापिक्सल का ऑटो
फोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे
से यूज़र सेल्फी ले सकेंगे। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स
एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट का भी वादा
किया है।
Nokia २ Specification and
Features.
Display – 5.00 inch
Battery – 41000 mah
Processor – 1.3 gigahrtz,quadcore
Front Camera – 5 Mega-Pixel
Rear Camera – 8 Mega-pixel
RAM – 1 GB
O.S. – Android 7.1.1
Storage- 8 GB
No comments:
Post a Comment