Thursday, November 23, 2017

मुझे किसी का इंतजार नहीं सनी लियोनी नई फिल्म “तेरा इंतजार”

मुझे किसी का इंतजार नहीं - सनी लियोनी नई फिल्म “तेरा इंतजार”

बॉलीवुड की सेक्सी बार्बी गर्लसनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजारजल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है. अरबाज़-सनी की ये फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस 'सनी लियोनी' अपनी आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' को लेकर चर्चाओं में है. फिल्म में सनी और अरबाज़ खान की सुपर रोमांटिक केमिस्ट्री में नजर आने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी और अरबाज़ अहमदाबाद पहुंची. सनी प्रमोशन के दौरान बेहद ही हॉट लुक में नजर आई. प्रमोशन में मीडिया ने जब सनी से उनकी फिल्म के टाइटल के बारे में सवाल किया तो सनी ने कहा कि- 'मुझे किसी का इंतजार नहीं. मैं जो चाहती थी, वह सब कुछ मिल गया है.
सनी ने आगे कहा कि, "मैं जो कुछ चाहती थी, मुझे वह सब कुछ मिल गया है. मैं अपनी फेमिली के साथ खुश हूं. हेप्पी हूं. रुपए तो जैसे चाहें, कमा सकते हैं." फिर मीडिया के सवालो का अरबाज़ ने जवाब देते हुए कहा कि, "मुझे डायरेक्टर ने फिल्म की थोड़ी सी स्क्रिप्ट सुनाई थी, तब मुझे पता नहीं था कि फिल्म में सनी है. पर जब डायरेक्टर ने मुझे बताया कि फिल्म की सनी है, तो बिना स्क्रिप्ट सुने, मैंने हाँ कह दिया."
अरबाज़ फिल्म 'तेरा इंतजार' के जरिये काफी समय बाद फिल्मो में वापसी कर रहे है. इस सवाल पर अरबाज़ ने कहा कि, "मैं कुछ समय के लिए प्रोड्यूसिंग, डायरेक्शन में व्यस्त हो गया था. चारों तरफ ध्यान देना मुश्किल होता है, इसलिए फिर से एक्टिंग की तरफ आ गया हुं"

Monday, November 13, 2017

नोकिया 6 पर 2500 रुपये का डिस्काउंट

नोकिया 6 पर 2500 रुपये का डिस्काउंट




यह स्मार्टफोन भारत में डिस्काउंट में मिल राहा है. नोकिया 6 पर अमेजोन दे रहा है 2500 रुपये का डिस्काउंट पर यह ऑफर लिमिटेड 13 नवम्बेर से 17 नवेम्बेर तक दिया जा रहा है. नोकिया 6 को 2500 रुपये के डिस्काउंटके साथ खरीदा जा सकता है पर यह डिस्काउंट अमेजोन के प्राईम मेम्बेर के लिये है.
 नोकिया 6 कि किमत कंपनी ने १४,९९९ रुपये रखी थी. यह डिस्काउंट अमेजोन के प्राईम मेम्बेर के लिये है.अगर आप प्राईम मेम्बेर नही है तो उस फोन को नही खरीद पाएंगे. प्राईम मेम्बेर है तो आपको यह फोन कि किमत घटकर १२४९९ रुपये हो जाएगी.
नॉन प्राईम मेम्बेर के लिये के भी अगर आप प्राईम मेम्बेर नही है तो आपको घबराने कि जरुरत नही है ताकी आपको भी १५०० रुपये का कॅश वापस मिल रहा है. सिर्फ आपको यह फोन अमेजोन पे बैलेंस का इस्तेमाल करना पडेगा. इसके लिये पेमेंट अमेजोन पे जरीये होना चाहिये. ध्यान में रखे यह ऑफर लिमिटेड है.


नोकिया 6

Dimensions (mm)   154.00 x 75.80 x 7.85
Battery capacity (mAh) 3000
Colours - Arte Black, Matte Black, Tempered Blue, Silver, Copper
Screen size(inches) -  5.50 inch
Resolution 1080x1920 pixels
RAM   3 GB
Processor - 1.4GHz octa-core
Internal storage -32 GB
Rear camera  – 16 mega pixel

Front camera – 8 mega pixel  

Sunday, November 12, 2017

Gionee M7 Power Launch

Gionee M7 Power 15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा

Gionee M7 Power यह चीनी हैंडसेट भारत में 15 नवंबर की लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिया है | कंपनी ने पिछले हफ्ते से ही टीजर रिलीज कर दिया था. Gionee के M7 Power को चीनी में Gionee M7 के साथ लॉन्च किया था. इस फोन कि सबसे बड़ी खूबी इसकी 5000mAh की बैटरी है.
इस फोन कि किमत लगबग 20,000 रुपये होगी ऐसी संभावना है | चीन में इसकी किमत CNY 19,000 है | Gionee M7 Power को भारत में ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर के ऑप्शन मै आ सकते है |  Gionee M7 Power में 6-इंच 18:9 फुल व्यू (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम है और 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है | इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है और आप ज्यादा से २५६ GB तक बढा सकते है| ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.
 इसके बैक साईड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. कैमरे के सेक्शन के बारे में  बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, और फ्रंट कॅमेरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.



Wednesday, November 8, 2017

फरवरी में सरकार लाएगी नई दूरसंचार नीति की जीससे बढेगा रोजगार : मनोज सिन्हा

फरवरी में सरकार लाएगी नई दूरसंचार नीति की जीससे बढेगा रोजगार : मनोज सिन्हा


नई दिल्ली - सरकार अगले साल फरवरी में नई दूरसंचार नीति लाने वाली है |ऐसा केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री ने कहा है की नई नीति का मसौदा दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक लोगों की राय लेने के लिए जारी कर दिया जाएगा।सिन्हा ने कहा है की इसके लिए गठित कार्य समूह ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |
            भारत की नेट प्रोजेक्ट की गती बढाने के लिये नवंबर तक एक लाख ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड ब्राडबैंड से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को सेवाएं पहुंचाई जायेगी |
भारत नेट प्रोजेक्ट में सारे उपकरण स्वदेशी तकनीक से तैयार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि 2.37 लाख किमी दूरी तक ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाने में लगभग आठ करोड़ मानव दिवस का रोजगार सृजित किया गया। इसी तरह हर एक ग्राम पंचायत में वाई-फाई स्पॉट लगाने की योजना के अंदर कुल पांच लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। और  देश के 200 ग्रामीण रेलवे स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से लैस करने के लिए रेलटेल से बातचीत हो चुकी है।
आधार न जोड़ने पर भी बोले मंत्री –
मोबाइल फोन नंबर के आधार से जोड़ने की अनिवार्यता पर कनेक्शन काट देने के सवाल पर सिन्हा ने स्पष्ट रूप कहा कि इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। आधार का मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है। सचिव अरुणा सुंदर राजन ने कहा कि सरकार ऐसे किसी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटेगी जो आधार से नहीं जुड़े होंगे। यह फैसला अदालत करेगी तब तक हमें इंतजार करना पडेगा |



Saturday, November 4, 2017

Paytm से होगा व्हाट्सऐप जैसा काम, 'Inbox' मैसेजिंग सेवा हुई लॉन्च.

Paytm  'Inbox' मैसेजिंग सेवा हुई लॉन्च.


 पेटीएम इनबॉक्स का यह फ़ीचर पूरी तरह से  मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिससे  यूज़र मैसेज, तस्वीरें और वीडियो व पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पेटीएम ने अपना मैसेजिंग फ़ीचर जारी कर दिया है | ऐप को चुनौती देने के इरादे से पेटीएम नए फ़ीचर में मैसेज फ़ीचर पर जोर देकर बताया है। Paytm Inbox में एक और व्हाट्सऐप फ़ीचर- लाइव लोकेशन शेयरिंग भी दिया गया है।

पेटीएम ने कहा दिया है कि  ''युजर्स को भुगतान करने के अलावा, हमारे यूज़र और ग्राहकों को एक-दूसरे से बातचीत करने की भी जरूरत होती है। सोशल मैसेजिंग, व्यवसाय और पेमेंट को एक-दूसरे के साथ होने की जरूरत है।''
 पेटीएम एंड्रॉयड ऐप पर नए फ़ीचर के लिए अपडेट उपलब्ध है |  ऐप अपडेट करने पर नीचे की तरफ़ नेविगेशन बार में इनबॉक्स का विकल्प दिख रहा है। इनबॉक्स पर टैप करके आप दोस्तों के साथ चैट शुरू कर सकते है। यह नया फ़ीचर आपके  पेटीएम से लिंक फोन नंबर का इस्तेमाल करता है और अगर आप नए मैसेज बटन पर क्लिक करते हैं तो यह आपके उन सभी दोस्तों के फोन नंबर दिखा देता है जो ऐप इस्तेमाल करते हैं। ई-कॉमर्स डील का फायदा लेने, उबर के भुगतान और कैश की उपलब्धता ना होने पर ऑफलाइन भुगतान करने के चलते हमने पाया कि लगभग हमारे सभी कॉन्टेक्ट पेटीएम इस्तेमाल करते हैं। और 
पेटीएम इनबॉक्स में सबसे नीचे की तरफ़ मैसेज, कैमरा, गैलरी, सेंड एंड रिसीव मनी और एक लोकेशन आइकन होंगे। लेकिन अगर आप किसी ऐसे यूज़र के साथ चैट करते हैं या पैसे मंगाते हैं जिनके पासे लेटेस्ट वर्ज़न है तो उन्हें आपका मैसेज नहीं मिलेगा। इस वजह से हो सकता है कि पेटीएम इनबॉक्स को अच्छी तरह से इस्तेमाल करने में थोड़े दिन का समय लग सकता है ताकि लोग लेटेस्ट वर्ज़न पर अपग्रेड कर सकें।

Wednesday, November 1, 2017

व्हाट्सऐप में सभी के लिए भेजे गए मैसेज को वापस लेने वाला फ़ीचर आ गया है

व्हाट्सऐप का नया फ़ीचर



व्हाट्सऐप का यह नया फीचर सभी के लिये आ गया है की जो पिछले महिने में कुछ लोगोंको था. यह फीचर है ‘Delete for Everyone’  इस फ़ीचर के लिए मैसेज भेजने और पाने वाले के पास एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज़ फोन ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए।
यह लेटेस्ट वर्जन नही है तो यह फीचर काम नही करेगा |
यह  'Delete for Everyone' फ़ीचर आने के बाद यूज़र किसी भेजे गए मैसेज को ना केवल अपने फोन से डिलीट कर पाएंगे, बल्कि मैसेज पाने वाले शख्स के फोन से भी मैसेज डिलीट हो जाएगा।  इस फ़ीचर आने के बाद व्हाट्सऐप यूज़र के लिए चीजें और सुगम हो जाएंगी। 'डिलीट फॉर एवरीवन' के अलावा यूज़र 'डिलीट फॉर मी' विकल्प भी देख सकते है। यह विकल्प से मैसेज को सिर्फ अपने फोन से हटा सकते हैं।
व्हाट्सऐप ने जानकारी कर दी है कि जिस मैसेज को हर किसी के लिए डिलीट कर दिया जाएगा उसकी जगह चैट में मैसेज पाने वाले को "This message was deleted" लिखा दिखेगा। इसी तरह अगर आपको किसी एक चैट में "This message was deleted" लिखा दिखता है तो इसका मतलब है कि मैसेज को डिलीट कर दिया गया है।


व्हाट्सऐप ने कह दिया कि यह फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को जल्दी से यह काम करना पडेगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यूज़र किसी मैसेज को भेजने के सात मिनट बाद तक ही डिलीट कर सकते हैं। अगर सात मिनट से ज़्यादा वक्त होता है तो हर किसी के लिए मैसेज डिलीट करने का कोई तरीका नहीं बचेगा |
हर किसी के लिए मैसेज डिलीट करने के लिए व्हाट्सऐप यूज़र को उस चैट में जाना होगा जहां मैसेज डिलीट करना है। मैसेज को सेलेक्ट करें या फिर कई सारे मैसेज एक साथ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे डिलीट  टैप करें और फिर  Delete for everyone का विकल्प चुनें।
   व्हाट्सऐप ने अपने लिए मैसेज डिलीट करने का विकल्प भी दिया है। इसके जरिए यूज़र अपने डिवाइस से उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं जिसे उन्होंने भेजा है या जिसे उन्होंने प्राप्त किया है। इस फ़ीचर से मैसेज पाने वाले शख्स की चैट में कोई बदलाव नहीं होगा। और उनकी चैट में मैसेज दिखता रहेगा।
व्हाट्सऐप ने जानकारी कर दी है कि जिस मैसेज को हर किसी के लिए डिलीट कर दिया जाएगा उसकी जगह चैट में मैसेज पाने वाले को "This message was deleted" लिखा दिखेगा।