Sunday, November 12, 2017

Gionee M7 Power Launch

Gionee M7 Power 15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा

Gionee M7 Power यह चीनी हैंडसेट भारत में 15 नवंबर की लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिया है | कंपनी ने पिछले हफ्ते से ही टीजर रिलीज कर दिया था. Gionee के M7 Power को चीनी में Gionee M7 के साथ लॉन्च किया था. इस फोन कि सबसे बड़ी खूबी इसकी 5000mAh की बैटरी है.
इस फोन कि किमत लगबग 20,000 रुपये होगी ऐसी संभावना है | चीन में इसकी किमत CNY 19,000 है | Gionee M7 Power को भारत में ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर के ऑप्शन मै आ सकते है |  Gionee M7 Power में 6-इंच 18:9 फुल व्यू (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम है और 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है | इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है और आप ज्यादा से २५६ GB तक बढा सकते है| ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.
 इसके बैक साईड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. कैमरे के सेक्शन के बारे में  बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, और फ्रंट कॅमेरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.



No comments:

Post a Comment